Rkgd College Raja Ka Rampur Etah

Raja Ka Rampur is a town, and one of oldest nagar panchayat in Etah district in the Indian state of Uttar Pradesh. It is situated on Etah-Aliganj-Rudain-Kampil-Kaimganj road route. It began as a settlement of farmers and tribes of Panchal Kingdom, close to banks of Ganga and Kampil rivers. It was part of Kingdom of Rudrayan of Mahabharat period. In t…
Raja Ka Rampur is a town, and one of oldest nagar panchayat in Etah district in the Indian state of Uttar Pradesh. It is situated on Etah-Aliganj-Rudain-Kampil-Kaimganj road route. It began as a settlement of farmers and tribes of Panchal Kingdom, close to banks of Ganga and Kampil rivers. It was part of Kingdom of Rudrayan of Mahabharat period. In the 14th century, Ramsingh from Kannauj migrated there with families of various casts and established a small and local kingdom. However, during the British period, Raja-Ka-Rampur became an important town. The Lord Dau Ji temple is there. महोदय जी राजा का रामपुर का शायद किसी पता नहीं है न ही जानने का प्रयास किया गया है जोकि इस प्रकार से है महाराजा जयचंद के के दो पुत्र थे कुंवर हरिश्चंद्र सिंह व कुंवर सेतमल सिंह राजा हरिश्चंद्र ११९४-१२२६ कन्नौज के राजा थे इल्तुतमिश ने १२२६ राजा हरिश्चंद्र सिंह को युद्ध में हरा दिया वो आकर बसे महोई थाना मोहम्मदाबाद और राजा सेतराराम के सात पुत्र बताये गये और उनके सातवें पुत्र श्योजी थे जोकि बिलषड के किले में रहते थे वह पाली के ब्राह्मणों करने राजस्थान चले गए इधर मुगलों ने कन्नौज पर कब्ज़ा कर लिया और राजा सेतराराम की मृत्यु हो गई वाद राजा हरिश्चंद्र सिंह महाराज के बंशजो ने कन्नौज मुगलों से छीन ली कन्नौज के अंतिम राजा रामसिंह महाराज थे उनके पुत्र चार हुए कुंवर उजागर सिंह, कुंवर रामचंद्र सिंह, कुंवर दुर्गा विजय सिंह, कुंवर लछमन सिंह राजा रामचंद्र सिंह को विलषड व राजा दुर्गा विजय सिंह को सरनऊ स्टेट व राजा लछमन सिंह को सुजरई कुरावली स्टेट दी गई थी। राजा रामचंद्र सिंह महाराज ने राजा का रामपुर बसाया और किला बनवाया उनकी मृत्यु के रानी कृष्ण कुंवरि पत्नी राजा रामचंद्र सिंह महाराज राजा बनीं उनकी मृत्यु के वाद राजा दुर्गा विजय सिंह पुत्र राजा रंजित आदित्य सिंह हुए उनकी मृत्यु के उनकी धर्मपत्नी ललित कुंवरि बनी जो नि: संतान थी और …
  • Country: India
  • State: Uttar Pradesh
  • District: Etah
  • Time zone: UTC+5:30 (IST)
Data from: en.wikipedia.org